घर भाषा हिंदी 'गोळी सरकार मारुन नाही, त्यामुळे येथे आम्ही बंदिवासात Jkdkr दाखल झाले आहेत ', CAA विरोध पप्पू यादव यांनी सांगितले

'गोळी सरकार मारुन नाही, त्यामुळे येथे आम्ही बंदिवासात Jkdkr दाखल झाले आहेत ', CAA विरोध पप्पू यादव यांनी सांगितले

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधित कानून (CAA) को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून के विरोध में बिहार के बाहुबली नेता और जन अधिकार पार्टी (जैप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हो गए हैं। पप्पू ने इस कानून के खिलाफ अपना विरोध कुछ अलग अंदाज़ में व्यक्त किया। वे खुद को बेड़ियों में जकड़कर सड़क पर प्रदर्शन करते नज़र आए। इस दौरान जब पप्पू से मीडिया ने पूछा कि वह बेड़ियों में खुद को जकड़कर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि सरकार कहीं गोली न मार से इसलिए ऐसे सड़कों पर उतरे हैं।

पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश को टुकड़ों में बांट रही है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और देश की अखंडता बरकरार रखने के लिए हम हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे। बिहार बंद के दौरान पटना के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग रोड में भी समर्थकों ने रोड जाम कर दिया। जन अधिकार पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीर शेयर कर लिखा “पूरा बिहार सड़कों पर, एनआरसी-नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बिहार बंद है।सुन लें नीतीश-मोदी-शाह आपका बैंड बजाने को जनता है तैयार। आपका हिन्दू-मुस्लिम का एजेंडा होने वाला है बेकार। अंग्रेजों से फूट डालो,शासन करो का जो गुरु मंत्र लिया है न,उसे हर हिन्दुस्तानी एकजुट हो खारिज कर देगा।”

सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार बंद में जाप के साथ-साथ विभिन्न वाम संगठन भाग ले रहे हैं। प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बताया कि गुरुवार को पूरा बिहार बंद रहेगा। छात्र नौजवान, महिलाएं और किसान सब मिल कर बिहार बंद करेंगें। जाप नेता राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकेंगे। छात्र नौजवान अशोक राजपथ से चलेंगे। नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जैप के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना समेत विभिन्न इलाकों में जाकर दुकानों को जबरन बंद कराया। कार्यकर्ताओं ने वहां खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया और तोड़ फोड़ की।

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…