CAAऔर NRC से झुलस रहा देश, प्रधानमंत्री मेजबानी में व्यस्थ
सीएए और एनआरसी को लेकर पूरा देश आक्रोश में है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने वैश्विक संबंधों को निभाने से फुरसत नही है. इसलिए वह अपने देश के गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जगह अपने वैश्विक संबंधों को निभाने में लगे हुए है. इसी का एक और नमूना अहमदाबाद में रहने वाले झुग्गियों के लोगों का है.
अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार को मोटेरा स्टेडियम के पास झुग्गी में रहने वाले 45 परिवारों को झुग्गी खाली करने के नोटिस दे दिए है, जहां बिना उनकी कोई दखल अंदाजी कोई सुविधा दिए उन्हे जगह खाली करने के आदेश दिए है. जिसको लेकर पूरी तैयारियां शुरु हो चुकी है. 24-25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय दौरे के लिए तैयारियां की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, करीब दो दशकों से लगभग 200 झुग्गियों में रहने वाले पंजीकृत निर्माण मजदूरों ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आयोजित ‘केम छो ट्रंप’ कार्यक्रम से पहले उन्हें जगह खाली करने के लिए कहा गया है. लेकिन हालांकि, अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि झुग्गियों को खाली कराने का कार्यक्रम से कोई लेना देना नही है.
इससे पहले मिली खबर के मुदाबिक अहमदाबाद नगर निगम इंदिरा ब्रिज से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रोड के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों के आगे दीवार बन रही है. यह दीवार 500 मीटर लंबा और सात फीट चौड़ी है. यह दीवारें इसलिए बन रही है ताकि उस रोड़ से गुजरते समय ट्रंप को झुग्गी-झोपड़िया ना दिखे. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद भी जाएंगे क्योंकि वहां मोदी और डॉनल्ड के रोड शो करने की भी योजना है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ट्रंप को आमंत्रण भेजा था. जिसके बाद अब राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले है. माना जा रहा है कि ‘केम छो ट्रंप’ कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बदले में रखा गया है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…