दिल्ली के फिर बिगड़े हालात, राजीव चौक पर जमकर हुई नारेबाजी
दिल्ली हिंसा के बाद अब एक और मामला सामने आया है. जहां दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हिंसक नारे लगे है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी नेताओं के मुंह से निकले गोली मारो के नारे अब हर जगह सुनाई देने लगे हैं. इन नारों ने 42 लोगों की जानें भी ले ली हैं फिर भी यह नारे बंद नहीं हो रहे हैं. इन लोगों को पता नही और कितने निर्दोषों को मारने के बाद शांति मिलेगी!
इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा यह नारे लगाता है जिसके बाद जनता उसे चुनाव हरा देती है. चुनाव की हार से बौखलाया कपिल मिश्रा फिर भड़काऊ बयान देता है. जिससे पूरी दिल्ली जल उठती है. 42 मौतें, करोड़ों का नुकसान और कई परिवारों से अपनों का साया छूट जाता है. लेकिन कपिल मिश्रा का कुछ नहीं बिगड़ता है. उस पर कोई कार्रवाई नही होती. वह अपने परिवार के साथ खुश है. मातम तो राहुल सोलंकी, अंकित शर्मा और मुद्दसिर खान के परिवार वाले मना रहे है. अब यही नारे कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर गूंज रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्ततम स्टेशन राजीव चौक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग देश के गद्दारों को गोली मारो के नारे लगा रहे हैं. सबसे पहला सवाल यह उठता है कि, इतने लोग CISFऔर दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में ऐसी भड़काऊ नारेबाजी कैसे कर सकते हैं ? आम लोग गोली मारने की बात कर रहे हैं इसके लिए पुलिस ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया ? क्या अब ऐसे नफरती लोग सरेआम गोली मारने के लिए लोगों को उत्साहित करेंगे ?
बता दें कि सीएए-एनआरसी विरोधी प्रदर्शनकारियों को यह लोग गोली मारने की बात कर रहे हैं. कपिल मिश्रा सहित अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा इससे पहले ऐसी नारेबाजी कर चुके हैं. जिसके लिए दिल्ली की जनता ने उन्हें 70 में से 8 सीटें दी. जिससे बौखलाए यह लोग अब जगह जगह ऐसी नारेबाजी कर रहे हैं. और लोगों के बीच उपद्रव पैदा कर रहे है. देश के बिगड़ते माहौल में यह लोग आग में घी डालने का काम कर रहे है.
लेकिन हमारी शासन और प्रशासन सब हाथ पर हाथ धरे देश की भयावह स्थिती का नज़ारा देख रहे है. देशद्रोही नारेबाजी करने वालो पर किसी भी तरह की कार्रवाई नही की जा रही. जिसने कार्रवाई के लिए आवाज उठाई उसका ही टिकट काटकर तबादला कर दिया गया. यह है भारत की कानून-व्यवस्था. अब देखना यह है कि इन नारेबाजों पर कब मामला दर्ज कर एक्शन लिया जाएगा.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…