दाहक पोस्ट मोदी समर्थक, हिंसा डिवचण्याचा प्रयत्न
राजधानी दिल्ली में दंगों के बाद जहां सामान्य माहौल बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है तो वहीं मोदी समर्थक लागातार ऐसे काम कर रहे है जिससे दंगे भड़कने को हवा मिले. ऐसा ही एक मामला मोदी समर्थक के पोस्ट से सामने आया है. शेखर नाम का एक शख्स खुद को मोदी समर्थक बताता है और उसने एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमें एक हिंदू लड़का बुर्खे में एक मुस्लिम लड़की को रंग लगाते हुए नजर आ रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में उसने लिखा है कि आओ मिलकर होली मनाते है, हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और बढाते है.
इस ट्वीट किए गए पोस्ट में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि इस पोस्ट में लोगों को आपस में भाईचारा बढ़ाना नही बल्कि नफरत को बढ़ावा देना है. साथ ही इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि शेखर इस पोस्ट के जरिये हिंदू युवको से चाहते है कि वह जबरन मुस्लिम महिलाओं को रंग लगाए और उनसे छेड़खानी और बदतमीजी करें.
हालांकि हैरान करने वाली बात तो यह है कि शेखर नाम का शख्स कोई मामूली समर्थक नही है बल्कि ट्विटर पर उसकी पीएम मोदी के साथ फोटो भी है. जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि यह युवक बीजेपी प्रवक्ता रोहित चहल का भाई है.
वहीं इस पोस्ट से गुस्साएं विनोद कापड़ी ने आपत्ति जाहिर करते हुए पीएम मोदी पर तीखे वार किए है. उन्होंने शेखर की पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी के साथ फ़ोटो लगा कर घूम रहा ये भक्त खुलेआम मुसलमान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के लिए उकसा रहा है। अभी मुझे बताया गया है कि ये बीजेपी प्रवक्ता रोहित चहल का भाई भी है। क्या ऐसी बलात्कारी और घिनौनी सोच के लोगों के साथ आप कल महिला दिवस मनाएँगे नरेंद्र मोदी?
बता दें कि इससे पहले दिल्ली दंगों में करीब 52 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है. ये दंगे कपिल मिश्रा के भड़काउ बयान के बाद से ही भड़के है. इन दंगों में लोगों के जान-माल के काफी नुकसान हुए है. इतने भड़काऊ दंगे होने के बाद भी अब तक कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई केस दर्ज नही किया गया है. बल्कि यहां तक कि उन्हें VIP श्रेणी के सुरक्षा तक दे दी गई है.
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्याफेसबुक, ट्विटरआणिYouTubeआपण कनेक्ट करू शकता.)
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…