घर भाषा हिंदी मोदी सामाजिक मीडिया निवृत्त होणार, राहुल गांधी सल्ला

मोदी सामाजिक मीडिया निवृत्त होणार, राहुल गांधी सल्ला

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार लोगों को झटके देने की आदत सी हो गई है. जब से वह प्रधानमंत्री बने है एक के बाद एक ऐसी चीज व्यक्त करते गए है जो जनता को हमेशा चिंतित कर देती है कि अब वह ऐसा क्या करने वाले है. ऐसा ही एक और बड़ा झटका उन्होंने 2 मार्च को ऐलान कर के दिया. जिसके बाद से लोगों के बीच हलचल मच गई है.

खरंच, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से सन्यास लेने का फैसला कर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मै आने वाले संडे को सोशल मीडिया छोड़ दूंगा. लेकिन अब हैरानी करने वाली बात यह है कि जिस सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी अपने नाम की और उसके बाद प्रधानमंत्री बने. सोशल मीडिया से ही उन्होंने राजनीति के एक बड़े पद को अपने नाम किया. लेकिन अब अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कहने जा रहे प्रधानमंत्री ने सभी को दुविधा में डाल दिया है.

वहीं इस पोस्ट को लेकर सभी के मन में एक ही सवाल है आखिर ऐसा क्यो कर रहे है प्रधानमंत्री ? शायद सोशल मीडिया पर सभी को अपने विचार साझा करने का अधिकार है, अपनी बाते जनता तक आसानी से पहुंचा सकते है इसी कारण से बहुजन और माइनॉरिटी की आवाज़ दबाना चाहते है, क्योकि दुनिया को सोशल मीडिया के जरिये ही भारत की हिंसा का पता चला है. जिसके लिए दुनिया में CAA और NRC को लेकर कड़ी निंदा हो रही है. इसीलिए सोशल मीडिया छोड़ना महज़ एक फैसला नही एक चेतावनी है. यह चेतावनी भारतीय बहुजनों के लिए है, क्योंकि सोशल मीडिया भारत के बहुजन समाज का अपना मीडिया है.

गौरतलब है कि CAA और NRC के पर दिल्ली हिंसा के दंगो के बाद से ही माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर घृणित संदेशों की लंबी कतारे लग गई.जिसके चलते उन्होंने ट्वीट कर यह फैसला लिया. माना यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री फिर कोई नया फैसले ले सकते है क्योकि पिछले कई सालों में ऐसे काम उन्होंने कई बार किए है जिसमें से एक है चर्चित नोटबंदी, यह भी माना जा रहा है कि वह कोई फैसला लेकर लोगों को झटका भी दे सकते हैं.

हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट पर सलाह देत हुए लिखा कि, नफरत छोड़िए सोशल मीडिया के एकाउंट नहीं. पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद कयासों का दौर जारी है कि वह अब कौन सा बड़ा कदम उठाने वाले है.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटरआणि YouTubeआपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…