Home International Political नोटबंदी के तीन साल हुए पूरे, लोगों ने कहा- पीएम मोदी आओ चौराहे पर!
Political - Politics - November 8, 2019

नोटबंदी के तीन साल हुए पूरे, लोगों ने कहा- पीएम मोदी आओ चौराहे पर!

आज 8 नवंबर है और नोटबंदी की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं.8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. नोटबंदी की तृतीय पुण्य तिथि पर अर्थव्यवस्था को विनम्र श्रद्धांजलि.इस ऐतिहासिक फैसले से देश को क्या क्या फायदा हुआ साहेब .आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी क्या.विदेशों से कितना काला धन वापस आया.या देश को कितने लाख करोड़ का फायदा हुआ.अमरीका होता तो वहां की संसद में इस फैसले को लेकर महाभियोग चल रहा होता मगर भारत में आर्थिक मूर्खता के इस फ़ैसले ने नरेंद्र मोदी को एक के बाद एक प्रचंड राजनीतिक सफ़लता दी. नोटबंदी के समय कहा गया था कि इसके दूरगामी परिणाम होंगे. तीन साल हो गए. क्या वो दूरगामी अभी नहीं आया है ताकि सरकार हमें उसके परिणाम बता सके. क्या हम नोटबंदी के तीन साल बाद उसके दूरगामी परिणामों की चर्चा कर सकते हैं.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग के ताज़ा आंकड़े भयावह हैं. मई से लेकर अगस्त 2019 के बीच 59 लाख लोगों की नौकरियां चली गई हैं. फैक्ट्रियों और सेवा क्षेत्र में काम करने वाले नौकरियां गंवा कर गांवों की तरफ गए हैं. मैं अपने गांव गया था. वहां मिलने आए कई नौजवानों ने बताया कि नोएडा की आई टी कंपनियों में सैलरी समय से नहीं मिल रहा है. दो दो महीने की देरी हो रही है. दो साल से सैलरी नहीं बढ़ी है. वह नौजवान गांव इसलिए आ गया क्योंकि कोई और जगह है नहीं. कम से कम सस्ते में रह तो सकता है. 7 नवंबर को एक सज्जन का मैसेज आया था. मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों से भी लोगों को धड़ाधड़ निकाला जा रहा है. एक आंकड़ा यह भी कहता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम मिला है लेकिन वहां मज़दूरी घट गई है. कम पैसे पर ज़्यादा काम करने वाले हैं.नोटबंदी के बाद जीडीपी को झटका लगा जिससे देश अभी तक नहीं उबर पाया है. 

नोटबंदी की घोषणा के बाद की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्ध‍ि दर घटकर 6.1 फीसदी पर आ गई थी. जबकि इसी दौरान साल 2015 में यह 7.9 फीसदी पर थी. मौजूदा समय में जीडीपी विकास दर गिरकर 5 फीसदी पर आ गई, जो पिछले छह साल में सबसे निचला तिमाही आंकड़ा है. ऐसे में मोदी सरकार के लिए नोटबंदी के नाकामियों से पीछा छुड़ाना आसान नहीं है.

कांग्रेस ने अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा

आप बेहतर बता सकते हैं जिन सेक्टरों में आप काम कर रहे हैं. वहां कैसी ख़बरें हैं. सैलरी समय से मिल रही है या नहीं सैलरी बढ़नी बंद हो गई और काम के घंटे बढ़ गए हैं. काम करने के हालात में तनाव का तत्व ज़्यादा हो गया है. किसकी नौकरी चली गई तो वह अपना समय कैसे बिता रहा है.नोटबन्दी से देश मे 2 करोड़ रोजगार मिल रहे है. नोटबन्दी से देश में आतंकवाद का खात्मा हो गया है.नोटबन्दी से आज देश की अर्थव्यवस्था ने रफ़्तार पकड़ ली.नोटबन्दी से कंपनियों और बैंको को लाखो करोड़ का फायदा भी हुआ. क्या ये सारी चीजें हो गई हैं .अब तो साढ़े पांच साल बीत गए हैं. कब तक झूठ को गोदी मीडिया के सहारे छिपाया जाएगा.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…