BJP ने घोला जहर, अफसरों को संविधान की परवाह नहीं-प्रियंका गांधी ने शेयर किया SP सिटी का वीडियो
देशभर में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध जारी है. बीते हफ्ते देश के कई राज्यों में इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. मेरठ में भी हिंसा की कई घटनाएं सामने आई थीं. अब वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एसपी सिटी (Meerut SP City Video) अखिलेश नारायण सिंह दूसरे समुदाय के लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं. NDTV पर चलाए गए एसपी सिटी के इस वायरल वीडियो को अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया है. प्रियंका ने बीजेपी पर संस्थाओं में सांप्रयादिक जहर घोलने का आरोप लगाया है.
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 20 दिसंबर का बताया जा रहा है. मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पूरी टीम के साथ प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए शहर के निसाड़ी गेट के पास एक गली में पहुंचे थे. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि वह काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पाकिस्तान जाने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वह इलाके के लोगों को कीमत चुकाने की चेतावनी दे रहे हैं. वीडियो में एसपी सिटी को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं. उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं. फ्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा. देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया. खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का. बताओ#####.. नहीं-नहीं फोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको. इनको बता देना#####. इस गली को मैं. गली मुझे याद हो गई है, याद रखना, मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं. याद रखिएगा आप लोग.. ###. तुम लोग भी कीमत चुकाओगे.’
प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर सांप्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है.‘
भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…