राहुल ने कहा- पहले ललित फिर माल्या अब नीरव फरार, कहां है देश का चौकीदार?
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार 500 करोड़ के घोटाले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर घोटाले को लेकर मोदी सरकार सबके निशाने पर आ गई है। पीएनबी घोटाले को लेकर विपक्ष पूरी तरह सत्ता पक्ष पर हावी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार. इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी और और वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस मामले पर बोलने और ‘‘गुनहगार’’ की तरह व्यवहार नहीं करने को कहा था।
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, कहां है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।
पहले ललित फिर माल्या
अब नीरव भी हुआ फरार
कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार
उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए
वो किसके हैं वफादार#ModiRobsIndia— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2018
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…