श्रीराम की झांकी में मुस्लिम शख्स के हत्यारे शंभू रैगर की तस्वीर, पढ़िए क्या दिया संदेश?
By: Sushil Kumar
नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में जिस दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा था, शहरों में झांकियां निकाली जा रही थी, उसी दौरान राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसी भी झांकी निकाली गई जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. दरअसल झांकी में श्रीराम के अवतार में शंभू रैगर को दिखाया गया है. झांकी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
झांकी में दिख रही यह उसी शंभू रैगर की तस्वीर है जिसने 7 दिसंबर, 2017 को राजस्थान के राजसमंद जिले में एक मुस्लिम शख्स अफराजुल की लव जिहाद का नाम देकर हत्या कर दी थी। त्योहार पर निकलने वाले जुलूस के मौके पर हत्या के मामले में फंसे एक शख्स का इस तरह से सम्मान करने पर हंगामा मच गया। झांकी के आगे एक बैनर भी लगाया हुआ है जिस पर लिखा है कि हिंदुओ भाईयो जागो, अपनी बहन- बेटी बचाओ, लव जिहाद से देश को आजाद करवाना चाहिए।
बैनर के दाएं कोने पर भी शंभू रैगर की तस्वीर लगी हुई है जिस पर लिखा है, शंभूनाथ रैगर लव जिहाद मिटाने वाले। दूसरे कोने पर हरि सिंह राठौड़ की तस्वीर है जिन्होंने इस बैनर को छपवाया है. हरि सिंह राठौड़ जोथपुर में शिवसेना के सह कोषाध्यक्ष हैं. आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं.और फेसबुक पर इनकी आईडी हरि सिंह हिंदू के नाम से है। सवाल इस बात का है कि एक हत्या के आरोपी जिसने एक बेहद ही खौफनाक तरीके से मुस्लिम शख्स की जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. क्यों उसको हिरो बनाकर पेश किया जा रहा है?
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…