राजगुरू
घेतलेल्या: Ankur
नोएडा। 2 अप्रैल को आरएसएस के नेता राकेश सिन्हा को नोएडा सेक्टर 16 के फिल्म सिटी इलाके में एक चैनल के पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने के लिए जाते वक्त हिरासत में ले लिया गया था. जिसके बाद नोएडा पुलिस के एसएचओ अनिल कुमार शाही को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में राकेश सिन्हा ने सोमवार को एसएचओ पर बदसलूकी का आरोप लगाया था और कहा था कि नोएडा पुलिस SHO अनिल कुमार शाही के द्वारा जबरन मुझे पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया. उनका व्यवहार अशोभनीय था, धमकी भरा था. भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर मुझे छोड़ा गया.
उन्होंने ट्विटर के जरिए इस मामले की शिकायत नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से की थी. एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने उन्हें दलित प्रदर्शनकारी समझकर हिरासत में ले लिया था. नोएडा के फिल्मसिटी में वो एक टीवी चैनल के पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सिन्हा ने आरोप लगाया था कि भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर पुलिस ने उन्हें छोड़ा. बाद में सफाई दी गई कि पुलिस उनको दलित एक्टिविस्ट समझ बैठी थी.
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…