घर भाषा हिंदी उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस में अखिलेश और मायावती का बड़ा बयान,अधिक जाणून घ्या!

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस में अखिलेश और मायावती का बड़ा बयान,अधिक जाणून घ्या!

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप केस की पीड़िता और वकील की हालात गंभीर बनी हुई है। दोनों का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जहां डाक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है। रविवार शाम हुए इस सड़क दुर्घटना में रेप पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई थी। बता दें कि इस रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर मेंन आरोपी हैं. ADG राजीव कृष्णन ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं लोग इस घटना पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा निकाल रहे है। वहीं अखिलेश ने उन्नाव की घटना को सदन में उठाया। और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने की बात कही। इतना ही नहीं उन्नाव मामेल पर मायावती ने भी ट्वीट कर कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है. जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही ADG राजीव कृष्णन ने कहा कि जिस ट्रक से कार की भिडंत हुई उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन ट्रंक का नंबर प्लेट ब्लैक इंक से पेंट किया गया था। लेकिन ट्रक और कार की फोरेंसिक जांच की जाएगी।अब SIT जांच करेगी। जांच में क्या निकलेगा पता नहीं। लेकिन पीड़िता वकिल की हालत अभी भी नाजूक है।

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…