उत्तराखंडमधील खातिमा येथे शिष्यवृत्ती न मिळाल्याने बहुजन विद्यार्थी संतप्त
खटीमा। बहुजन छात्रों के साथ ज्यादती की खबरें हर ओर से आ रही हैं चाहे वह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश हो या बिहार। कई राज्यों में Sc,यष्टीचीत, obc छात्रों को लंबे समय से छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही जिससे सरकार की मंशा साफ हो जाती है कि वह उन्हें अपने फंड से आगे नहीं बढने देना चाहती।
ताजा मामला उत्तराखंड के खटीमा का है जहाँ के HNB महाविद्यालय में एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने पर तहसील में उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को छात्र संघ के महासचिव प्रियम पांडेय छात्र-छात्राओं के साथ तहसील पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को मांग पत्र भी सौंपा गया।
छात्रों ने जानकारी दी की कई वर्षों से महाविद्यालय के एससी, एसटी व ओबीसी के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पेडिंग में पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को भी मांग पत्र सौंप चुके है पर वहां से भी किसी तरहा का आश्वासन छात्रों को नहीं मिला जबकि कहा गया था कि एक माह में छात्रवृत्ति खातों में पहुंच जायेगी।
उन्होंने एसडीएम से एससी, एसटी व ओबीसी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जल्द दिलाने की मांग की। खातों में छात्रवृत्ति नहीं आने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…