Home State गौमूत्र डालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी बिल्डिंग को शुद्ध किया

गौमूत्र डालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी बिल्डिंग को शुद्ध किया

मैसूर के सरकारी बिल्डिंग मैसूर कला मंदिर में फूड हैबिट्स पर चार्विका संस्था द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार के आखिरी दिन मैसूर यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और वामपंथी बुद्धिजीवी भी मौजूद थे। बीफ खाने की शिकायत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी बिल्डिंग में गौमूत्र छिड़क कर उसका शुद्धिकरण करने का मामला सामने आया है। यह घटना कर्नाटक की है।

सेमिनार के आखिरी दिन भगवान के साथ ही अन्य लोगों ने वहां मीट खाया था। इसी सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता वहां गौमूत्र के साथ पहुंच गए और आरोप लगाया कि उनलोगों ने मीट नहीं बीफ खाया था। इसलिए कला मंदिरा का शुद्धिकरण कर रहे हैं। मैसूर के जिलाधिकारी ने सेमिनार आयोजित करने वाली संस्था और उसके प्रबंधकों को नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि सरकारी बिल्डिंग में सेमिनार के अलावा भोजन करने की अनुमति नहीं थी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संस्था द्वारा जमा कराई गई पांच हजार की धरोहर राशि (सिक्योरिटी मनी) जब्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PEOPLE REACTION ON GORAKHPUR INCIDENT …