बिहार में भी शुरू हुई मॉब लिंचिंग नीतीश को लगा झटका!
बिहार: कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में मॉब लिंचिंग जैसी घटना नहीं होती। लेकिन नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद से कई प्रकार की आलोचना झेलनी पड़ रही है। हाल ही में बिहार से बीफ के शक में कुछ युवकों ने मिलकर व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसके हर जगह नीतीश की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग यह कहकर मजाक उड़ा रहे हैं कि इस घटना से साबित हो गया है कि बिहार में बीजेपी की सरकार बन गई है।वहीं इस खबर को लेकर फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने भी इस खबर को लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ढोलकिया ने इस खबर के लिंक को ट्वीट करते हुए लिखा कि इसी के साथ नीतीश कुमार पास हो गया।
वहीं सीपीआई सांसद सीताराम येचुरी ने भी इस घटना पर भाजपा और नीतीश कुमार की निंदा की है। येचुरी ने कहा कि जिस किसी राज्य में बीजेपी की सरकार है वहां मॉब लिंचिंग की घटनाएं आम हैं, बिहार की इस घटना ने इस बात पर आज आधिकारिक तौर पर मुहर लगा दी कि वहां भी बीजेपी की सरकार है।
आपको बता दें कि बिहार के भोजपुर जिले में एक ट्रक ड्राइवर समेत कथित तौर पर बीफ ले जा रहे तीन लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीटा है। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार की है। जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके में कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने मिलकर तीन लोगों को रोक लिया। बीफ ले जाने के शक में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को बुरी तरह पीटा गया। पीड़ितों के कई बार गुजारिश करने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…