घर राज्य बिहार & झारखंड सुरक्षित महिला योगी राज, तेव्हा त्या, खून निष्पाप बलात्कार!

सुरक्षित महिला योगी राज, तेव्हा त्या, खून निष्पाप बलात्कार!

योगी के गढ़ यूपी से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसने इंसानियत को भीतर तक झकझोर कर रख दिया है. उन्नाव में होली के दिन 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना क्षेत्र गांव की है. जहां गांव के ही एक युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया. जब सभी लोग होली खेलने में व्यस्थ थे तभी उस युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. जब बच्ची बेहोश हो गई तो उस युवक ने बच्ची का गला दबाकर उसको मारने की कोशिश की और मरा समझकर मौके पर फरार हो गया. खेतों से गुजरते गांव वालों ने जब बच्ची को देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बच्ची की नाजुक हालात को देखते हुए उसे कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. इस मामले के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यूपी की बीजेपी सरकार में बच्चों के साथ अपराध की सबसे ज्यादा घटनाएं घटी हैं। क्या सरकार पर इन घटनाओं का कोई असर नहीं पड़ता? नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इलाज के दौरान वो नहीं रही। आखिर कब तक ऐसे चलेगा।

बता दें कि इस बर्बरता कि घटना के सामने आते ही लोगों की रुह कांप उठी है. बीजेपी के राज में बच्चियों के साथ दुष्कर्म का अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है. योगी के गढ़ में अब तक आरोपी के पकड़े जाने की कोई खबर नही है. जिसके बाद योगी सरकार कटघरे में खड़ी नजर आ रही है. आखिर कब तक बीजेपी की सियासत में ऐसे दरिंदगी भरे अपराध होते रहेंगे ? और सरकार कब तक हाथ पर हाथ धरे मुंह ताकती रहेगी ? अब देखना यह होगी की आखिर कब शासन-प्रशासन की नींद टूटती है और कब आरोपी को धर-दबोच के कड़ी कार्रवाई की जाती है.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटरआणि YouTubeआपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…