चुनाव आयोग BJP को पंहुचा रहा है सत्ता में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र करार दिया है. केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान के धौलपुर में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम गड़बड़ी पाई गई लेकिन आयोग इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं ले रहा है. केजरीवाल ने कहा धौलपुर विधानसभा चुनाव में 200 में से 18 ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को ही वोट जा रहा था. चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है, जो अपने बेटे दुर्योधन को किसी भी कीमत पर सत्ता में लाना चाहता है. शक हो रहा है कि यह सब कहीं चुनाव आयोग के इशारे पर तो नहीं हो रहा. इन मशीनों में गड़बड़ी का मतलब 10 फीसदी वोटिंग की गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैं भी इंजीनियर हूं. आईआईटी से पढ़ा हूं. यह मशीन की गड़बड़ी नहीं छेड़छाड़ है. यह बहुत शातिर तरीके से किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, एमसीडी चुनाव में भी राजस्थान से मशीनें मंगवाई जा रही हैं, जबकि दिल्ली में 15 हजार मशीनें उपलब्ध हैं. 2006 से 2013 तक की मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, बहाने बनाकर 2006 से पहले की मशीन का इस्तेमाल हो रहा है.
इन्हें भी पढ़ें बांधवगढ़ में 65 और अटेर में 60 फीसदी वोटिंगबांधवगढ़ में 65 और अटेर में 60 फीसदी वोटिंगधौलपुर उपचुनावः राजस्थान में पहली बार ‘वीवी पैट’ मशीन से होगा मतदानधौलपुर उपचुनावः राजस्थान में पहली बार ‘वीवी पैट’ मशीन से होगा मतदानईवीएम पर राज्यसभा में हंगामा, नकवी बोले- बीजेपी जीती इसलिए उठा रहे सवालईवीएम पर राज्यसभा में हंगामा, नकवी बोले- बीजेपी जीती इसलिए उठा रहे सवालचुनाव आयोग ने मानी केजरीवाल की चुनौती, कहा आओ करो ईवीएम के साथ छेड़छाड़चुनाव आयोग ने मानी केजरीवाल की चुनौती, कहा आओ करो ईवीएम के साथ छेड़छाड़चुनाव आयोग खरीद रहा नए ईवीएम इनसे टैंपरिंग होगी नामुमकिन चुनाव आयोग के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा था कि हमने डेमोंसट्रेट (इवीए से छेड़छाड़) करने के लिए टेक्नोक्रेट, वैज्ञानिक और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया है.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…