इटावा: छेडख़ानी की शिकायत पर बहुजन किशोरी की गला घोंटकर हत्या
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बहुजन युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत पर हिम्मत क्या कर डाली उसका खामियाजा उसे जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव भूटा रम्पुरा गनेशपुरा में रात को दो युवकों ने घर में घुसकर किशोरी की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप की कोशिश की। किशोरी के शव को खूंटी पर लटका दिया। घटना पुलिस पर पहुंचने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव जाटव की पुत्री आरती (17) शनिवार शाम गांव कर्री के बाजार में खरीदारी करके घर लौट रही थी। तभी नगला बहेलिया के सामने एक युवक ने उससे छेड़छाड़ की। घर आकर आरती ने परिवारजनों को घटना बताई। घरवालों ने इसकी शिकायत आरोपी युवक से की तो उसने धमकी दी। इससे भयभीत होकर सुखदेव ने थाने पर जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई नहीं की। रविवार को आरती की मां दो बेटियों और दो बेटों के साथ मायके चली गई थी।
घर पर सिर्फ आरती और छह साल की बहन स्वाति रह गई थी। सुखदेव किसी काम से गांव भूटा गए थे। रात में दो युवक घर पर आ धमके और स्वाति के साथ मारपीट करने के साथ ही आरती को कमरे के अंदर घसीटते हुए ले गए। स्वाति ने उसको बचाने के लिए कमरे में घुसने की कोशिश की तो उसको तमंचा दिखाकर बाहर ढकेल दिया। इसके बाद आरती के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुपट्टे से गला कसकर घोंट कर उसे जान से मार दिया गया।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…