ऋषिकेश: मंदिर उभारणीच्या नावाखाली बहुजनांच्या जमिनी हडप करण्याचा प्रयत्न सुरू आहे.
ऋषिकेश: मंदिर बनाने के नाम पर कुछ लोग जमीन को हड़पने में लगे हैं। वे श्रद्धा आस्था के नाम पर बापूग्राम के बीस बीघा क्षेत्र में एक बहुजन की भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं जबकि न्यायालय का फैसला बहुजन परिवार के पक्ष में आया और उप जिलाधिकारी का आदेश होने के बावजूद पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाह रही।
ऋषिकेश के बापूग्राम वीरभद्र निवासी पीड़ित अशोक कुमार मंगलवार को इस मामले को लेकर मीडिया के सामने आए। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार जैन के दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया मेरे यानि अशोक कुमार के पिता स्व. बाल स्वरूप को बीस बीघा बापूग्राम में महात्मा गांधी की शिष्या मीरा बेन द्वारा 26 बीघा भूमि कृषि और पशुपालन के लिए दी गई थी। बाद में बाल स्वरूप ने उस भूमि से कुछ भूमि बेच दी। उन्होंने एक भूखंड पर विद्यालय खोला और एक भूखंड मंदिर के लिए अलग रखा था। आरोप है कि मंदिर के लिए रखे गए भूखंड पर कुछ दबंग लोग कब्जे की नियत रखते हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए एक समिति का भी गठन किया है, जिसमें अशोक कुमार को बहु़जन समाज से होने के कारण समिति में शामिल नहीं किया गया। जबकि दबंग बिना उनकी इजाजत के उक्त भूमि पर निर्माण करने लगे हैं। हाल में ही जब अशोक कुमार ने अपनी भूमि पर बिना इजाजत निर्माण का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। यहीं नहीं दबंगों ने अशोक कुमार द्वारा संचालित किए जा रहे स्कूल पर भी पथराव किए और शिक्षकों व छात्रों को डराने का प्रयास किया। अशोक कुमार ने बताया कि इस भूमि को लेकर न्यायालय का आदेश भी उनके पक्ष में है। जबकि दबंगों के खिलाफ कई शिकायतों के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिस कारण इस बहुजन परिवार को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।
करून: अंकुर सेठी
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…