घर राज्य उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड बहुजन मुस्लिम वकील बहुजन चळवळीत अडकलेल्या तरुणांना वाचवण्यासाठी आले

बहुजन मुस्लिम वकील बहुजन चळवळीत अडकलेल्या तरुणांना वाचवण्यासाठी आले

by: अंकुर सेठी

sc st ऐक्‍ट में बदलाव को लेकर 2 अप्रैल को भारत बंद किया गया था जिसमें हिंसा और आगजनी की खबरे सामने आयी। जिनमें अधिकतर घटनाएं तथाकथित हिन्दू संगठनों के द्वारा किये हमले के कारण हुयी वहीं आरोप है कि अब इस मामले में हजारों बहुजन नौजवानों को ही जेल में बंद किया जा रहा है। निर्दोष कहे जा रहे इन युवाओं को बचाने के ल‍िए सामजिक पहल हुई है जिसमें मेरठ के बहुजन और मुस्‍ल‍िम वकीलों का एक दल सामने आया है।

मेरठ के वकीलों ने पुल‍िस पर आरोप लगाया है कि थानों में कई ‘न‍िर्दोषयुवा बंद हैं जिनका दंगे में कोई हाथ नहीं था। इसके बावजूद पुल‍िस ने उन्‍हें हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर ल‍िया है। अब 40 वकीलों की टीम ऐसे युवाओं का केस लड़ेगी जो बेकसूर हैं और जेल की सलाखों के पीछे हैं।

बता दें की मेरठ में 400 बहुजन वकील हैं जो ज‍िला और सेशन कोर्ट में काम कर रहे हैं। उनमें से कई ऐसे वकील हैं ज‍िन्‍होंने हिंसा के मामले में बंद बेकसूर लोगों का केस फ्री में लड़ने का फैसला ल‍िया है। हिंसा के आरोप में अकेले मेरठ जेल में 70 लोग बंद हैं ज‍िन पर पुल‍िस द्वारा 35 मामले दर्ज किए गए हैं।

इस पहल के बाद वकीलों के नम्बरों को पीड़ितो तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर खूब पहल की जा रही है. निर्दोष युवाओं के बुरे वक्त में यह फैसला जीवनदायी है जिसकी तारीफ देशभर में की जा रही है

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…