घर Uncategorized कोरोनामुळे पुन्हा ब्रिटनमध्ये विनाश झाला, अनेक देशांनी उड्डाणे थांबविली, भारतावरही दबाव
Uncategorized - डिसेंबर 21, 2020

कोरोनामुळे पुन्हा ब्रिटनमध्ये विनाश झाला, अनेक देशांनी उड्डाणे थांबविली, भारतावरही दबाव

वैक्सीन आने की खबर से जब कोरोना वायरस को लेकर लोगों के मन में डर दूर होता नजर आ रहा था, ब्रिटेन में वायरस के नए रूप ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है जिसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है. कई देशों ने पहले ही यूके जाने वालीं सारी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. भारत में भी ब्रिटेन के वायरस के नए रूप को लेकर चिंता का माहौल है.

फ्रान्स, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गेरिया ने रविवार को यूके को लेकर फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. सोमवार को कनाडा ने भी यूके के लिए सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.

सऊदी अरब ने भी कोरोना के नए संक्रामक स्ट्रेन के डर से एक हफ्ते के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी है. सऊदी अरब के गृह मंत्री ने कहा है कि जब तक कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर पूरी जानकारी नहीं आ जाती, तब तक फ्लाइट बैन को आगे बढ़ाया जा सकता है.सऊदी अरब के समुद्री बंदरगाह भी एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे. सरकार ने आदेश दिए हैं कि पिछले तीन महीने में अगर कोई यूरोपीय देश का दौरा करके आया है तो तुरंत कोविड टेस्ट कराए.

भारत में अभी तक ब्रिटेन पर फ्लाइट बैन लगाने से जुड़ा कोई फैसला नहीं किया गया है. तरी, भारत में भी ये मांग उठ रही है कि ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्ट्रेन को भारत में आने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि ब्रिटेन जाने वालीं सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी जाए.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

तसाच दीप सिद्धू हा आरोपींनी शेतकरी मेळाव्यात हिंसा घडवून आणला ?

मंगळवारी शेतकरी संघटनांनी आयोजित केलेल्या ट्रॅक्टर रॅलीमुळे प्रजासत्ताक दिनी अचानक संघर्ष झाला…