दिल्लीतील कोरोना प्रकरणात प्रचंड लाट, देशात असताना 1.11 दशलक्ष मृत्यू
भारत में कोरोना के कुल मामले 73 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। पिछले 24 तासांमध्ये कोरोनाचा 63,509 नए मामले सामने आए, जबकि देश में कोरोना से 1.11 लाख मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 63 लाख से ज्यादा है। अच्छी खबर ये है कि भारत में अब 73 दिनों में केस डबल हो रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आई है जो कुल केस का अब सिर्फ 11 टक्के आहे. जबकि अगस्त में कोरोना के केस महज 25.5 दिन में ही दोगुने हो रहे थे।

महाराष्ट्र में 24 तासांमध्ये कोरोनाचा 10,226 नए मामले सामने आए हैं, तर 337 मरीजों की कोविड से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 15.64 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 13.30 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13,714 आहे. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट अब 85 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।

अगर हम दिल्ली के आंकड़ों पर नज़र डालें तो दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्योंकि पिछले 24 तासांमध्ये कोरोनाचा 3483 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 321031 संम्पले, मागील 24 तासात 26 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 6.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 91.11 टक्केवारी आहे, फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की तादाद 22,605 आहे.

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, संक्रमितों की संख्या 3 कोटी 88 लाख के पार जा चुकी है. तिथेच, वायरस से अब तक 10 लाख 98 हजार से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं। रूस में कोरोना का कहर जारी है, यहां पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 286 लोगों की मौत है। करीब 14 हजार नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना से तबाही के मामले में अमेरिका, भारत, ब्राजील के बाद रूस दुनिया में चौथे नंबर पर है।

फिलहाल तमाम देश कोरोना वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद कर रहें है लेकिन उन लोगों के हाथ निराशा की जगह कुछ नहीं लग रहा। फिलहाल अब जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक सभी के लिए खतरा लगातार मंडराता रहेगा।
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
तसाच दीप सिद्धू हा आरोपींनी शेतकरी मेळाव्यात हिंसा घडवून आणला ?
मंगळवारी शेतकरी संघटनांनी आयोजित केलेल्या ट्रॅक्टर रॅलीमुळे प्रजासत्ताक दिनी अचानक संघर्ष झाला…