Home Uncategorized बहुजन नाबालिग युवती से रेप, वहशीपन की सारी हदें पार !
Uncategorized - August 16, 2020

बहुजन नाबालिग युवती से रेप, वहशीपन की सारी हदें पार !

महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार लाख दावे कर रही हो लेकिन इन दावों की हकीकत क्या है ये सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। महिला सुरक्षा का एक और मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सामने आया है जहा दरिंदों ने एक नाबालिग बहुजन लड़की के साथ वहशीपन की हदें पार कर दी। शौच के लिए घर से बाहर गई इस 13 साल की छात्रा के साथ न सिर्फ बदमाशों ने गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं, बच्ची के गले में पट्टा डालकर उसे घसीटा, इस बच्ची के साथ जो गुजरा उसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।

पुलिस के मुताबिक बच्ची 14 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से शौच के लिए गन्ने के खेतों की तरफ गई थी। घरवालों के लिए ये सामान्य सी बात थी, लेकिन उनका माथा तब ठनका जब लड़की काफी देर बाद ही वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी और इसी के साथ ही बच्ची की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।

बच्ची के पिता ने रोते हुए कहा कि हम लोग अपनी बेटी को ढूंढत-ढूंढते गन्ने की खेतों की ओर गए तो उसका शव वहां पड़ा हुआ था। बच्ची के पिता ने कहा कि दरिंदों ने उसकी आंखें फोड़ दी थीं, उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था। हैवानों ने बच्ची की जीभ भी काट डाली थी. उन्होंने कहा कि उन्हें जिन पर शक है वे घटनास्थल के पास मौजूद थे, जैसे हमलोग वहां पहुचने वाले थे वे वहां से भाग गए।

लड़की के चाचा ने कहा कि बच्ची के साथ रेप किया गया है. उन्होंने जगदीश, संतोष और संजय नाम के तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पीड़ित बच्ची के चाचा ने कहा कि बच्ची खेत गई थी वहां पर इसे जगदीश, संतोष और संजय मिले. बच्ची के साथ रेप किया गया है, फिर इसकी आंखें फोड़ दी गईं और उसे मार डाला गया है।

इस मामले में पहले बच्ची के परिजनों के बयान पर ईसानगर थाने में लखीमपुर पुलिस ने संतोष यादव और संजय गौतम नाम के दो युवकों पर आईसीपी की धारा 301 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी योगी सरकार की खिलाफ लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें है।

लेकिन महिला सुरक्षा पर बढ़ रहे सवाल ये कही ना कही ये सिद्ध कर रहें है की सरकार हाथ पर हाथ रखकर सारा तमाशा अपनी आंखों के सामने होता देख रही है। और जो सरकार की इस सत्ता के खिलाफ आवाज उठा रहें है उनकी आवाज को सरकार दबा रही है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…