यूपी: भदोही में नाबालिग से हैवानियत, रेप के बाद तेजाब से जलाकर नदी में फेंका
लाख कोशिशों के बाद भी योगी सरकार में महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी आंखों के सामने तमाशा होता देख रही है।ऐसा ही एक और मामउत्तर प्रदेश के भदोही में गुंडों ने दरिंदगी की इंतहा पार कर दी. यहां पर नदी से 17 साल की एक नाबालिग लड़की की अधजली लाश बरामद की गई है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ रेप किया गया है. इसके बाद तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक भदोही कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की बीते 17 अगस्त को खेत में जानवर चराने गई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई. घरवालों ने बच्ची को काफी तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली, इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था और लड़की की तलाश कर रही थी।
इस बीच लड़की का शव नदीं के किनारे बरामद हुआ है, लड़की का शव अधजली अवस्था में है। लड़की के परिजनों ने आशंका जताई है कि रेप के बाद तेजाब डालकर लड़की को जलाया गया है। पुलिस का मानना है कि लड़की की निर्मम तरीके से हत्या की गई है, मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके गांव के पास के एक ईंट भट्टे के संचालक ने लड़की के साथ रेप किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई है।
इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच समेत चार टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि परिजनों के आरोपों की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी, उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु की गहराई से जांच कर रही है।
लेकिन सवाल तो अभी भी यही है की महिला सुरक्षा का जिम्मा सरकार कब लेगी या फिर महिलाएं ऐसी ही प्रताड़ित होती रहेंगी। लेकिन जांच कब पूरी होगी कब आरोपी गिरफ्त में आएंगे ये सब बहुत आगे की बातें है। लेकिन सरकार को इसपर जल्द से जल्द बड़ा एक्शन लेने की जरूरत है।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…