हाथरसानंतर बलरामपूरमध्येही बहुजन मुलीने बलात्कार केला, बलात्कारानंतर तुटलेल्या पाठीचा हाड !
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बहुजन युवती के साथ गैंगरेप के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब यूपी बलरामपुर में एक बहुजन लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आई है। पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया।

तथापि, यहां पर दो लड़कों ने दोस्ती के बहाने एक बहुजन युवती को बुलाया और इसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस जघन्य हरकत को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने लड़की को गंभीर हालत में एक रिक्शे पर बैठाकर घर भेज दिया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले को लेकर बलरामपुर पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पीड़िता की हाथ पैर और कमर तोड़ने वाली बात सही नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि बलरामपुर के थाना गैंसली में एक तहरीर प्राप्त हुई है. एक 22 साल की लड़की के परिजनों ने बताया कि वो एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी। लड़की जब कल काम करने गई तो देर शाम तक घर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने फोन से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन लड़की से संपर्क नहीं हो पाया. लेकिन लड़की थोड़ी देर बाद रिक्शे से आई. लड़की हालत खराब थी।
अब भले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो। लेकिन सरकार और पुलिस का ऐसा रवैया कतई अमानवीय है। सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादे तो बड़े-बड़े किए थे लेकिन अब वो वादे कहा गए इसके बार खुद बीजेपी सरकार को नहीं पता।
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
तसाच दीप सिद्धू हा आरोपींनी शेतकरी मेळाव्यात हिंसा घडवून आणला ?
मंगळवारी शेतकरी संघटनांनी आयोजित केलेल्या ट्रॅक्टर रॅलीमुळे प्रजासत्ताक दिनी अचानक संघर्ष झाला…