लालू यादव यांची प्रकृती चिंताजनक आहे, तेजस्वी यांच्यासह संपूर्ण कुटुंब रांचीला पोहोचले..
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिवार के लोग रांची पहुंचे. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और बेटी मीसा भारती लालू यादव को देखने के लिए शुक्रवार को रांची स्थित रिम्स अस्पताल पहुंचे, जहां लालू यादव का इलाज चल रहा है. लालू की हालत गंभीर बताई जा रही है..
लालू यादव को देखने पहुंचे तेजस्वी यादव ने रिम्स से निकलने के बाद कहा की हमारा परिवार लालू प्रसाद यादव लिए बेहतर इलाज चाहता है. सभी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों को यह विश्लेषण करना है कि उन्हें यहां इलाज दिया जा सकता है. उनकी हालत गंभीर है. मैं मुख्यमंत्री से कल मुलाकात करूंगा….
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ी जा रही है..पुरे देश में लालू यादव के लिए प्राथना हो रही है…जिसको देखते हुए सभी लोग लालू यादव के जल्द स्वास्थ होने की कामना कर रहें है….
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
तसाच दीप सिद्धू हा आरोपींनी शेतकरी मेळाव्यात हिंसा घडवून आणला ?
मंगळवारी शेतकरी संघटनांनी आयोजित केलेल्या ट्रॅक्टर रॅलीमुळे प्रजासत्ताक दिनी अचानक संघर्ष झाला…