Home Social Health कोरोना : WHO की निष्पक्ष जांच पर सभी देशों ने दी सहमति

कोरोना : WHO की निष्पक्ष जांच पर सभी देशों ने दी सहमति

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस की भूमिका की निष्पक्ष जांच के लिए मंगलवार को भारत समेत 100 देश तैयार हो गया है. WHO की भूमिका पर यूरोपीय संघ ने 100 देशों की ओर से प्रस्ताव पेश किया था. जिसके बाद प्रस्ताव पर WHO की वार्षिक बैठक में मंजूरी दे दी गई.

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य सभा की बैठक में कोविड-19 महामारी को लेकर डब्ल्यूएचओ की प्रतिक्रिया की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि WHO को स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने में इतना समय क्यों लगा. इस जांच में यह देखा जाएगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कहां चूक गया कि इस महामारी के लिए समय रहते दुनिया को अगाह ना कर सका.

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कोविड-19 महामारी पर डब्ल्यूएचओ की प्रतिक्रिया की जांच को तैयार हो गए है. उन्होंने कहा, चीन डब्ल्यूएचओ की अगुवाई में कोरोना महामारी में वैश्विक कार्रवाई की समीक्षा का समर्थन करता है. चीन जांच के लिए तैयार है, लेकिन चीन से शर्त रखते हुए कहा कि यह जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से की जानी चाहिए. इस बीच उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनका देश इस महामारी से जंग के लिए दो साल में दो अरब डॉलर की मदद भी देगा. हालांकि यह मदद विशेष रूप से विकासशील देशों की होगी.

बता दें कि पूरी दुनिया को अपने चपेट में लेने वाली महामारी कोरोना वायरस आखिर कैसे और किस तरह से इंसानों तक पहुंचा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए और उसकी भूमिका क्या रही है. जिसके लिए अब दुनिया 100 देश ऐसे ही सवालों का जवाब मांग रहे हैं.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !

By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …