युविका चौधरी के जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर गुस्से में बहुजन समाज,उठी गिरफ्तारी की मांग !
पहले भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर युवराज सिंह, फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता के रोल करने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता और अब अभिनेत्री युविका चौधरी ने बहुजन समाज के लिया अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया है।
पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर कॉमेडियन, एक्टर्स और अन्य सेलेब्रिटीज़ के जातिवादी ट्वीट्स पर बवाल हो रहा है। इसी बीच अभिनेत्री और मॉडल युविका चौधरी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो में युविका के पति और एक्टर प्रिंस नरूला हेयर कट करवा रहे हैं और पीछे से युविका चौधरी कहती हैं ‘हमेशा जब भी मैं ब्लॉग बनाती हूं, हमेशा मैं क्यों भंगियों की तरह खड़ी हो जाती हूं आके। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आपको ढंग से दिखा सकूं।’
हालांकि युविकी ने अपने यूटयुब चैनल पर वीडियो को ट्रिम कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है।
जिसपर युविका चौधरी ने माफी भी मांगी है लेकिन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल का कहना है कि ये कौन देश की वासी हैं? इनको पता ही नहीं है कि ये क्या बोलती हैं? क्यों बोलती हैं? इनकी जगह या तो जेल है या पागलखाना। ये यूपी की हैं। वहाँ सबको पता है उस गाली का मतलब। बचपन में परिवार और माँ-बाप से सीखी हैं गालियाँ। #ArrestYuvikaChoudhary
जिसको लेकर बहुजन समाज में गुस्सा है और ट्वीटर पर ट्रेंड कर लताड़ लगाई जा रही है ताकि ऐसी जातिवादी गाली की भाषा इस्तेमाल करने से पहले लोग सोचें. हालांकि वीडियो के वायरल होते ही सोशल मिडिया पर अभिनेत्री युविका चौधरी पर बहुजन समज गुस्सा हो गया। इस के बाद उन की गिरफ्तारी की मांग उतनी लगी है। आप को बताये दो अभी कुछ ही दिनों पहले मुनमुन दत्ता ने भी बहुजन समाज को अपमानित करने वाला वीडियो वायरल के बाद कही जगहों पर FIR तक हो चुकी है।
बहरहाल SC-ST एक्ट और IPC की विभिन्न धाराओं में इस तरह के जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना और किसी जाति को नीचा दिखाने की कोशिश करना दंडनीय अपराध है लेकिन बावजूद इसके लोग इन शब्दों के इस्तेमाल से बाज़ नहीं आ रहे। हमेशा ही एक खास जाति के प्रति इनकी नफरत जगजाहिर है। ऐसे में ज़रूरत है कि ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि लोग फिर ऐसा अपराध करने से पहले कई बार सोचें।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…