Home Language Hindi 5 एकड़ जमीन पर बनेगा ‘बाबरी अस्पताल’ सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
Hindi - Political - Social - August 10, 2020

5 एकड़ जमीन पर बनेगा ‘बाबरी अस्पताल’ सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

सालों से चला आ रहा राम मंदिर का मुद्दा पिछले साल किसी तरह सुलझ तो गया लेकिन अब भी आरोपी प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं अगस्त को पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया तो वहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड की तरफ से उस जमीन पर बाबरी अस्पताल बनाने की बात की गई है। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

तो वहीं अब सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए जन सहयोग से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बाबत बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन को आयकर की धारा-80 जी व अन्य धाराओं में छूट व अन्य कार्यों के लिए जरूरी पैन (परमानेंट एकाउंट नम्बर) आवंटित हो गया है। अगले सप्ताह पैन के आधार पर ट्रस्ट का बैंक खाता खोला जाएगा।

इसके बाद जिन लोगों ने मस्जिद, अस्पताल व इण्डो-इस्लामिक रिसर्च सेण्टल आदि के लिए सहयोग करने का वादा किया है, उनसे आर्थिक सहयोग के लिए कहा जाएगा। एक सवाल के जवाब में अतहर हुसैन ने कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर जितने क्षेत्रफल 1400 गज में मस्जिद थी, उतने ही क्षेत्रफल में उसी आकार में नई जगह पर मस्जिद का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा बाकी बचे स्थान पर एक बड़ा अस्पताल बनवाया जाएगा।

आपको बता दें की ये जानकारी हुसैन ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कही है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का कार्यालय लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में बर्लिंगटन चौराहा स्थित बर्लिंगटन स्क्वायर बिल्डिंग के चौथे तल पर 400 वर्गफुट का कार्यालय भवन ले लिया गया है। इस कार्यालय भवन में ट्रस्ट के नव मनोनीत 9 सदस्यों की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आमने-सामने बैठक होगी। बैठक में आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी। वैसे यह ट्रस्ट कुल 15 सदस्यों का है, मगर अभी चेयरमैन को मिलाकर कुल 9 सदस्य ही मनोनीत हैं।

अब देखने वाली बात ये होगी की अगर वहां बाबरी अस्पताल बनकर तैयार हो जाता है तो सरकार को जमकर लोगो की लताड़ लगने वाली है। क्योंकि सरकार पहले ही अस्पताल की तरफ ध्यान ना देकर मंदिर की तरफ ध्यान दे रही है। अब देखना ये होगा की सरकार का ये पेंतरा कब तक चल पाता है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…