घर आंतरराष्ट्रीय राजकीय एलएसीवर तणाव कायम आहे,नौदलही सतर्क आहे !
राजकीय - जून 22, 2020

एलएसीवर तणाव कायम आहे,नौदलही सतर्क आहे !

भारत और चीन के बीच LAC सीमा विवाद को लेकर स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच भारत और चीन दोनों ओर की सेनाएं यहां तैनात हैं. इसके साथ ही फिलहाल तीनों सेनाएं आपस में तालमेल बना कर चल रही है और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है.

खरंच, लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर चीन की हर हरकत पर भारत बारीकी से नजर बनाए हुए है. चीन की पीएलए ने लगातार अपने सैनिकों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें स्टैंडबाय पर रखा हुआ है. जिससे भारतीय सैनिक भी चौकन्ना बने हुए है. इस बात की जानकारी भारतीय अधिकारियों ने दी है.

वहीं भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि शिनजियांग और तिब्बत क्षेत्रों में पीएलए के निर्माण के जवाब में भारतीय सेना की स्थिति में भी बदलाव किया जा रहा है. इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि वहां कि स्थिती 16 जून की तरह ही बनी हुई है. दोनों सेनाएं डटी हुई है.

गौरतलब है कि दोनों सेनाओं के बीच 15-16 जून की दरमियानी रात को गलवान घाटी में लगभग 5 घंटे तक हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए.

बता दें कि इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें मिली जानकारी के मुताबिक पता चला की सशस्त्र बलों को LAC पर चीन की सेना के किसी भी प्रकार के आक्रमक रवैये से निपटने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी गई है.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

बालेश्वर यादवची संपूर्ण कथा !

बाय_मनीश रंजन बालेश्वर यादव भोजपुरी जगातील पहिले सुपरस्टार होते. त्यांची गायकी लोकगीते खूप आहेत …