आमच्याकडे पोलिओ लसीकरण यशस्वी झाले आहे परंतु मोदी सरकार लस देण्यास असमर्थ आहे.: लालू यादव
लालू ने 1996-97 के पोलियो टीकाकरण अभियान से इसकी तुलना करते हुए कहा है कि आज सरकार पैसे लेकर भी कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है.
देशातील कोरोना लसीकरण मोहिमेसंदर्भात राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.लालू ने 1996-97 के पोलियो टीकाकरण अभियान से इसकी तुलना करते हुए कहा है कि आज सरकार पैसे लेकर भी कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है. लालू यादव ने कहा, ‘1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. लालू यादव हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आए हैं.
उस वक्त आज जैसी सुविधा और जागरुकता भी नहीं थी, फिर भी 07 डिसेंबर 1996 करण्यासाठी 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जानेवारी 1997 करण्यासाठी 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था. वह भारत का विश्व रिकॉर्ड था. उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों में हिचकिचाहट व भ्रांतियां थीं, लेकिन जनता दल नीत संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से ख़त्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे.
राजद सुप्रीमो ने कहा, आज दुःख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है. मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें. लालू यादव ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र के टीके की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए. राज्यों से ही देश बनता है. ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि देश के प्रत्येक नागरिक का चरणबद्ध समुचित टीकाकरण मुफ़्त में हो.
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जमानत पर जेल से रिहा हो चुके हैं। अभी वे नई दिल्ली स्थित बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर हैं. एक दिन पहले रविवार को करीब साढ़े तीन साल बाद लालू यादव पार्टी के नेताओं से वर्चअल संवाद के सहारे मुखातिब तो हुए लेकिन स्वास्थ्य कारणों से करीब तीन मिनट ही बोल पाए. उन्होंने कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पार्टी नेताओं से अपील की। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की बेहतरी की गुजारिश की है.
बिहार की बात करें तो राज्य में 45 साल से अधिक उम्र के 2.37 करोड़ लोगों में से करीब 70 लाख लोगों को टीका लग चुका है. राज्य में 18 साल से अधिक उम्र और 44 साल से उम्र के लोगो को 5.47 का करोड़ लोगों को टीका लगने हैं. जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन करीब 80 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ था.
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…