गुजरात: बीजेपी पटेल समुदाय से सीएम प्रत्याशी का नाम कर सकती है घोषित!
नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव का रण 9 दिसंबर को होगा। 9 दिसंबर से पहले चरण के चुनाव का आगाज होगा। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद बीजेपी जैसे बैकफुट पर आती नजर आ रही है। जानकर मान रहे हैं कि बीजेपी अब चुनाव में पटेल समाज से मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर सकती है। यह पाटीदार आंदोलन से उपजे हालात की काट करन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
बीजेपी के लिए गुजरात का चुनाव नाक की लड़ाई बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां और इमोशनल कार्ड खेलने के अंदाज से लग रहा है कि बीजेपी किसी भी कीम पर बाजी हाथ से नहीं जाने देना चाहती है।
बीजेपी हालातों को देखते हुए हार्दिक पटेल जैसे नेताओं को कमजोर करने के लिए पार्टी पटेल समुदाय के शख्स को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर मैदान में उतारने की तैयारी में है।
यह दांव इसलिए चला जा सकता है ताकि पटेल समाज पूरी तरह भाजपा के पाले में रहे। इस समाज के लिए बीजेपी के पास नितिन पटेल पहली पसंद है। उन्हें पार्टी सबसे ज्यादा तबज्जो दे रही है।
वैसे तो बीजेपी की प्लानिंग में सीएम की घोषणा करना नही है लेकिन कुछ राज्यों में हालात के हिसाब से पार्टी ऐसा करने पर मजबूर हुई है। इसका ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश है। हिमाचल में बीजेपी ने प्रेमकुमार धूमल का नाम घोषित कर दिया है। इससे राजपूत वोटर को साधने की कोशिश की है।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…